Pradhan Mantri Mudra Yojana: मुद्रा योजना के तहत मिलेगा लोन, नागरिक ऐसे करे आवेदन

Pradhan Mantri Mudra Yojana: बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार नई-नई योजनाएं लागू कर रही है। इसी तरह सरकार की ओर से बिजनेस करने के इच्छुक लोगों के लिए लोन स्कीम शुरू की गई है, जिसमें 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। सरकार की ओर से दिए जाने वाले लोन को आप कुछ डॉक्यूमेंट पूरे करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Pradhan Mantri Mudra Yojana

अगर आप सरकार की ओर से दिए जाने वाले लोन को प्राप्त करके अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस पोस्ट में आपको पीएम मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है, जिसके तहत आप भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम मुद्रा लोन योजना

पीएम मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) की शुरुआत केंद्र सरकार की ओर से की गई है। इस योजना के जरिए ऐसे लोगों को लोन दिया जाएगा जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। इच्छुक लोगों को सरकार की ओर से ₹50,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

सरकार की ओर से दिए जाने वाले लोन पर किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है। आप नजदीकी बैंक में जाकर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएम मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज लोन राशि के आधार पर देना होता है, जिसमें आवेदकों को 10% से 12% ब्याज देना होता है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana के बारे में जानकारी

योजना का नामPradhan Mantri Mudra Loan Yojana
द्वारा लॉन्च किया गयाश्री नरेंद्र मोदी
योजना की तिथि प्रारंभ करेंवर्ष 2015
नोडल एजेंसी माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी
लाभार्थीलघु और मध्यम उद्यमी स्टार्टअप
लक्ष्यसशक्त बनाने के लिए
ऋण की राशि अधिकतम 10 लाख रुपये
आवेदन का तरीकाऑफलाइन
आवेदन फॉर्म भरना शुरू करेंअब उपलब्ध है
Type of scheme Central Govt. Scheme  
द्वारा लॉन्च किया गयाhttps://www.mudra.org.in/

पीएम मुद्रा लोन योजना के प्रकार

पीएम मुद्रा लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत सरकार की ओर से 3 तरह के लोन दिए जाते हैं जो शिशु, किशोर और तरुण लोन हैं। पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार शिशु लोन में ₹50,000 तक का लोन देती है। किशोर लोन पर ₹50,000 से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है और तरुण लोन पर 5 लाख से 10 लाख तक का लोन मिलता है।

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता

पीएम मुद्रा लोन योजना का लाभ उन आवेदकों को मिलेगा जो भारत के मूल निवासी हैं। ऐसे व्यक्ति ही इसका लाभ उठा पाएंगे

  • जिनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक है।
  • अगर आवेदक को किसी बैंक ने डिफॉल्टर घोषित कर दिया है तो उसे इसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • जो व्यक्ति किसी व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहता है उसे व्यवसाय के बारे में उचित जानकारी होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आवेदक के पास दस्तावेजों के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, व्यवसाय से संबंधित प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए।
  • पीएमईजीपी लोन योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) के तहत 10 लाख तक का लोन मिलेगा, सरकार 35% सब्सिडी देगी।

PM Mudra Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि देश के बहुत से ऐसे लोग है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते ऐसे लोगो के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को शुरू किया है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते है | और इस योजना के तहत लोगो को बड़े ही आसान तरीके से लोन उपलब्ध कराना | Pradhan Mantri Mudra Yojana के ज़रिये देश के लोगो के सपनो को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें (पीएम मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन अप्लाई)

अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत व्यवसाय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन करें –

  1. पीएम मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको 3 तरह के लोन शिशु, तरुण और किशोर का विकल्प मिलेगा।
  3. आपको जो लोन चाहिए उस पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म का लिंक देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेना होगा।
  6. इसके बाद आपको इसे ध्यान से भरना होगा और फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे। इसके बाद आपको यह फॉर्म नजदीकी बैंक शाखा में जमा करना होगा।
  7. सत्यापन के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।

मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) की शुरुआत क्यों की गई?

सरकार द्वारा इसे शुरू करने का मुख्य कारण कारपोरेट छोटे व्ययसाय (NCSBS) शुरू करने के लिए लोगों के पास पैसों (वित्त) की कमी को पूरा करना था। क्यूंकि छोटे व्यवसायियों के पास अपने छोटे छोटे व्ययसाय शुरू करने के लिए पैसा नहीं होता है। इस योजना को मुख्यतः निम्न वर्ग के व्ययसायियों को मुख्यधारा में लाने के लिए शुरू की गयी है।

आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

सामान्यतः मुद्रा योजना को आधार कार्ड पर लोन लेने से संबधित है। क्यूंकि सामान्यतः बैंको द्वारा इस ऋण के लिए पहचान पत्र के रूप में केवल आधार कार्ड की आवश्यकता है। विस्तृत जानकारी के लिए पुरा आर्टिकल पढ़े।

मुद्रा स्कीम के अंतर्गत वित्त की मंजूरी मिलने में कितना समय लग सकता है?

पीएम मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत बैंक आपका ऋण 7 से 10 दिनों के अंदर स्वीकृत हो सकता है।

यह भी जाने :- Favarni Pump Yojana: सरकार किसानों को दे रही है मुफ्त फवारनी पंप, यहां से करें आवेदन

Pardarshi Kisan Seva Yojana: किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर मिलेगी आर्थिक सहायता, जाने कैसे

Free Silai Machine Yojana List: इन महिलाओ को सरकार की और से दी जा रही है फ्री सिलाई मशीन, देखे सूची

Leave a Comment