PMSBY Scheme: देश में बहुत से गरीब लोग हैं जिनके परिवार के सबसे बड़े सदस्य की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है। ऐसे लोगों के परिवार के सदस्यों का कोई सहारा नहीं होता और उनकी आर्थिक स्थिति और भी खराब हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY Scheme) की शुरुआत की गई। यह योजना 8 मई 2015 को शुरू की गई थी। इस योजना के माध्यम से कमजोर वर्ग के लोगों और उनके परिवारों के भविष्य को संवारने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है।
PMSBY Scheme
इसमें पॉलिसीधारक को एक वर्ष में 12 रुपए जमा करने होंगे। यह बीमा किस्त बैंक अधिकारी द्वारा ऑटोडेबिट के माध्यम से बीमाधारक के खाते से काट ली जाएगी। जिसके तहत अगर बीमाधारक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन
बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी की परिपक्वता अवधि 55 वर्ष रखी गई है। अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट jansuraksha.gov.in पर जाएं। अगर आप भी इस योजना (PMSBY Scheme) में नामांकन करना चाहते है। तो आप बैंक जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं या इसके साथ ही आप घर बैठे अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिए नेटबैंकिंग में लॉग इन करके आसानी से PMSBY का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
इस योजना (PMSBY Scheme) का लाभ तभी मिलेगा जब बीमाधारक की दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो जाए या वह पूरी तरह से विकलांग हो जाए। आज हम आपको योजना से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जैसे: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए आवेदन कैसे करें, सुरक्षा बीमा योजना के लाभ और विशेषताएं, PMSBY के उद्देश्य, योजना के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि। आपको लेख को अंत तक अवश्य पढ़ना चाहिए। इसी तरह प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है जिसमें शिक्षित युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
PMSBY Scheme
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अगर पॉलिसीधारक दुर्घटना बीमा या दुर्घटना बीमा लेता है तो किसी भी तरह की सड़क दुर्घटना या अन्य दुर्घटना के कारण मृत्यु होने पर नॉमिनी को 2 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे और इसके साथ ही अगर पॉलिसीधारक पूरी तरह से विकलांग हो जाता है।
तो भी उसे बीमा कंपनी (PMSBY Scheme) की ओर से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे और अगर वह आंशिक रूप से विकलांग (एक हाथ, पैर) है तो उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। आवेदक इस योजना के लिए ऑफलाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकता है और इसका लाभ प्राप्त कर सकता है।
PMSBY के लाभ और विशेषताएं
- अगर आवेदक के किसी अन्य खाते से प्रीमियम राशि दो बार कट जाती है, तो वह बैंक में जाकर अपना शुल्क वापस पा सकता है।
- बैंक और बीमा कंपनी द्वारा हर साल 1 जून को पॉलिसी का नवीनीकरण किया जाता है।
- प्रीमियम का भुगतान बैंक द्वारा ऑटो डेबिट के माध्यम से किया जाएगा।
- आवेदक अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सरकार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यह योजना (PMSBY Scheme) प्रदान करती है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने से आवेदक के पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
- PMSBY में आवेदक को एक साल में 12 रुपये का भुगतान करना होता है। अगर कोई पॉलिसीधारक आत्महत्या कर लेता है तो उसे बीमा कवर नहीं मिलेगा।
- यह योजना एक साल यानी अगले साल 1 जून से 31 मई तक लागू रहती है। इस योजना को जारी रखने के लिए इसका नवीनीकरण किया जाता है।
- आवेदक को प्रीमियम राशि को ऑटो डेबिट के विकल्प में शामिल करने के लिए सहमति पत्र और बैंक को सहमति पत्र भी जमा करना होगा।
PMSBY Scheme के लिए पात्रता
योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए। लाभार्थी के पास अपना स्वयं का बचत बैंक खाता होना अनिवार्य है। पीएमएसबीवाई के तहत आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय ऑटो-डेबिट के विकल्प पर टिक करना होगा ताकि हर साल आपके बैंक खाते से बैंक द्वारा प्रीमियम का भुगतान किया जा सके।
आवश्यक दस्तावेज
योजना का आवेदन पत्र भरने के लिए आवेदक के पास सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज होना बहुत जरूरी है, तभी वह आसानी से योजना का आवेदन पत्र भर सकता है और योजना (PMSBY Scheme) का लाभ प्राप्त कर सकता है। योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:-
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
आवेदन कैसे करें
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा। यहां फॉर्म पर क्लिक करने के बाद प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY Scheme) के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करें। अपनी भाषा चुनें और इसके बाद फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ठीक से भरें। मांगे गए सभी दस्तावेजों को एक साथ अटैच करें और फिर फॉर्म सबमिट कर दें। इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए उस बैंक की शाखा से संपर्क करें जहां आपका पहले से बचत खाता है।
PMSBY की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?
PMSBY की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड द्वारा पूरी की जाएगी। आवेदक आसानी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है और फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरके बैंक में जमा करवा सकते है।
क्या पॉलिसीधारक व्यक्ति PMSBY के अंतर्गत प्रतिमाह के आधार पर अंशदान जमा कर सकते है ?
नहीं PMSBY के माध्यम से पॉलिसीधारक व्यक्ति को केवल प्रतिवर्ष के आधार में अंशदान को जमा करना होगा। यह अंशदान व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ऑटो डेबिट के माध्यम से कर सकते है। प्रतिवर्ष के अनुसार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु नागरिक को यह पॉलिसी रिन्यू करवानी होगी।
यह भी पढ़े :- Pradhan Mantri Kusum Yojana: किसानों की इनकम होगी डबल, एक योजना में मिलते हैं कई लाभ, जानें डिटेल्स
Sukanya Samridhi Account: हर महीने 250, 500 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए, ऐसे खुलवाए खाता
UP Berojgari Bhatta Registration: बेरोजगार युवाओं को हर महीने भत्ता व नौकरी, ऐसे करे आवेदन