PM Kusum Yojana: पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिलेंगे सोलर पंप, यह दस्तावेज जरूरी

PM Kusum Yojana: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर 90 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है. कृषक प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन करके आप सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि बंजर भूमि का भी उपयोग किया जा सकता है. इस योजना का लाभ देश के सभी किसान उठा सकेंगे और सोलर पंप लगाकर आसानी से अपनी जमीन की सिंचाई कर सकेंगे।

PM Kusum Yojana

प्रधानमंत्री कुसुम योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस PM Kusum Yojana के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गई है। इस योजना के तहत सोलर पंप लगाने की कुल लागत का 90 फीसदी हिस्सा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

शेष 10 प्रतिशत लागत का भुगतान किसान स्वयं करेंगे। सोलर पंप किसानों की आय का जरिया बनेगा। सौर पैनलों से उत्पन्न बिजली का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है और अतिरिक्त बिजली बिजली वितरण कंपनियों (DISCOMs) को बेची जा सकती है। देश के किसानों के कल्याण के लिए निःशुल्क सोलर पैनल योजना शुरू की गई है। जिसके तहत खेतों में 3, 4, 5 किलोवाट के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

कौन आवेदन कर सकता है

देश का जो भी किसान कुसुम योजना का लाभ लेना चाहता है वह ऑनलाइन फॉर्म भरकर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

PM Kusum Yojana में लाभार्थी कौन होंगे

पीएम कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) के लाभार्थी होंगे –

  1. किसान
  2. सहकारी समितियाँ
  3. पंचायत
  4. किसानों का समूह
  5. किसान उत्पादक संगठन
  6. जल उपयोगकर्ता संघ

सोलर पंप पर 90 फीसदी सब्सिडी का ऑफर

पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर सरकार द्वारा 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है जिसे केंद्र और राज्य सरकार वहन करेगी।केंद्र सरकार और राज्य सरकार 30-30 फीसदी की सब्सिडी देगी। बैंकों द्वारा 30 प्रतिशत तक ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

सोलर पंप आय का एक जरिया है

इस योजना के तहत बिजली और डीजल से चलने वाले पंपों को सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप में बदला जाएगा. सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल सबसे पहले सिंचाई क्षेत्र में किया जाएगा. इसके बाद इसे अधिशेष वितरण कंपनी (DISCOM) को बेचा जा सकता है और यह 25 वर्षों तक आय प्रदान करेगी।

सौर ऊर्जा के उपयोग से बिजली और डीजल की लागत कम होगी और प्रदूषण में भी सुधार होगा। ये 25 साल तक चल सकते हैं और इनका रखरखाव भी आसान है। इससे जमीन मालिक को हर साल 1 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है।

सोलर पंप के लिए जरूरी है इतनी जमीन

सोलर प्लांट लगाने के लिए किसान को 4 से 5 एकड़ जमीन की जरूरत होती है। ऐसें वह इस पंप के जरिये एक साल में 15 लाख बिजली यूनिट बनाई जा सकती है। किसान इस बिजली को बेच कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

इतनी मिलती है PM Kusum Yojana में सब्सिडी

इस योजना में केंद्र सरकार किसानों को 45 फीसदी तक की सब्सिडी देती है। वहीं राज्य सरकार भी अलग से सब्सिडी देती है। हरियाणा सरकार इस योजना के तहत 30 फीसदी सब्सिडी देती है। इसका मतलब है कि हरियाणा के किसानों को इस योजना के तहत 45 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है। इस तरह यह योजना किसानों की इनकम को बढ़ाने में मदद करती है।

यह डॉक्यूमेंट है जरूरी

इस योजना में सोलर पंप लगवाने के लिए किसान को कुछ डॉक्यूमेंट जमा करवाने होते हैं। इस PM Kusum Yojana के लिए किसान को आधार कार्ड (Aadhaar Card), राशन कार्ड (Ration Card), आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और किसान को अपने जमीन के दस्तावेज की कॉपी जमा करनी होती है।

इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान को अपने राज्य के किसान पोर्टल पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना में कौन आवेदन कर सकता है ?

इस योजना के अंतर्गत देश के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं।

PM Kusum Yojana क्या है ?

Pradhan Mantri Kusum Yojana के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गयी है।

PM Kusum Yojana के अंतर्गत किसानों को क्या लाभ मिलेगा ?

PM Kusum Yojana के अंतर्गत सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है।

प्रधानमंत्री कुसुम योजना में आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, अद्यतन फोटो पहचान पत्र, राशन कार्ड पंजीकरण की कॉपी, ऑथोराइजेशन बैंक खाता पासबुक, भूमि के दस्तावेज, मोबाइल नंबर आदि।

यह भी जाने :- Rajasthan Ration Card List: राशन कार्ड की नई लिस्ट हुई जारी, यहाँ से चेक करें अपना नाम

Bihar Parvarish Yojana: बिहार में बच्चों के पालन-पोषण के लिए सरकार दे रही है ₹1000 प्रति माह, ऐसे करें आवेदन

Gramin Kamgar Setu Yojana: अपना छोटा-मोटा काम करने के लिए सरकार दे रही है फ्री लोन, ऐसे करें अप्लाई

Leave a Comment