PM Krishi Sinchai Yojana: केंद्र सरकार देश के किसानों की बेहतरी के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है। ऐसी ही एक योजना है जिसका नाम है प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना। इस योजना (PM Krishi Sinchai Yojana) के जरिए सरकार देश के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए सभी उपकरणों पर सब्सिडी देगी। जिससे किसान अपने खेतों में बेहतर सिंचाई कर सकें और अच्छी फसल पैदा कर सकें। आपको बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी वर्ग के किसान पात्र होंगे।
PM Krishi Sinchai Yojana
देश का कोई भी किसान इस योजना (PM Krishi Sinchai Yojana) के तहत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है। आज इस लेख में हम आपको PMKSY के बारे में सभी जरूरी जानकारी देंगे। इस लेख में आप जानेंगे कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन कैसे करें? PMKSY में जरूरी दस्तावेज क्या हैं? इस योजना के क्या फायदे हैं और इसकी विशेषताएं क्या हैं? आइए अब इसके बारे में आगे के लेख में जानते हैं –
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2015 में की थी। इसके तहत सभी किसानों को सिंचाई के लिए उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी दी जाती है। PMKSY उन कृषि संबंधी योजनाओं में से एक है जिसका सीधा असर फसलों की उत्पादकता पर पड़ता है। आपको बता दें कि सरकार ने इस योजना को साल 2026 तक बढ़ा दिया है।
इस योजना (PMKSY) में अगले 5 सालों में कुल अनुमानित खर्च 93068 करोड़ रुपये होगा। आपको बता दें कि इस योजना में कुल खर्च में से 37454 करोड़ रुपये केंद्र सरकार की ओर से मदद की जाएगी। ताकि इसे बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके। ताकि अगले कुछ और सालों तक किसानों (PM Krishi Sinchai Yojana) को फसलों की सिंचाई के लिए मानसून पर निर्भर न रहना पड़े।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत अगर कोई किसान सिंचाई उपकरण खरीदता है तो उसे सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि PM Krishi Sinchai Yojana को अगले 5 सालों के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके जरिए करीब 22 लाख किसानों को फायदा मिलेगा, जिसमें से 2.5 लाख अनुसूचित जाति और 2 लाख अनुसूचित जनजाति के किसान भी शामिल होंगे।
Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana Highlights
योजना का नाम | PM Krishi Sinchai Yojana |
शुरू की गयी | 2015 |
संबंधित विभाग | कृषि विभाग |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित |
लाभार्थी | देश के सभी वर्ग के किसान |
योजना का उद्देश्य | किसानों को सिंचाई हेतु सुविधा देना। |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
आधिकारिक वेबसाइट | pmksy.gov.in |
PMKSY (PM Krishi Sinchai Yojana) की विशेषताएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना (पीएम कृषि सिंचाई योजना) की शुरुआत केंद्र सरकार ने की है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए केंद्र सरकार राज्यों में कृषि विकास के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी। जिसमें हर खेत तक पानी पहुंचाने, पानी का भंडारण करने और ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़े विषयों पर काम करेगी।इस योजना में इस्तेमाल की जाने वाली राशि में 75% केंद्र सरकार और 25 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा निवेश किया जा रहा है।
पीएम कृषि सिंचाई योजना (PM Krishi Sinchai Yojana) में पूर्वोत्तर क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए यह अनुपात 90:10 होगा। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर देश के सभी हिस्सों में सभी खेती योग्य भूमि तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने की कोशिश करेंगी। जिससे सभी खेतों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। पीएमकेएसवाई योजना के तहत सिंचाई उपकरणों के साथ-साथ नई तकनीक के इस्तेमाल से खेतों की सिंचाई करने की कोशिश की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि हर जगह पानी का उचित मात्रा में उपयोग हो सकेगा।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PM Krishi Sinchai Yojana) किसानों के लिए बहुत लाभकारी होगी। इससे उन्हें अपने खेतों की पर्याप्त सिंचाई करने की सुविधा मिलेगी।
- सरकार इस योजना के माध्यम से सिंचाई के लिए उपकरणों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी प्रदान करती है।
- सब्सिडी मिलने से किसान सिंचाई उपकरण खरीद सकेंगे और सभी जरूरतमंद इसका लाभ उठा सकेंगे।
- सिंचाई योजना के तहत हर खेत को पानी के तहत सभी खेती योग्य खेतों तक पानी पहुंचेगा और फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी।
- बेहतर गुणवत्ता वाली फसलों का उत्पादन होगा और इसका सीधा असर किसानों की आय पर पड़ेगा। अच्छी फसलों के अच्छे दाम मिलने से किसानों की आय भी बढ़ेगी।
- अब किसानों की अपनी फसलों के उत्पादन के लिए मानसून पर निर्भरता भी कम होगी। उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी भी मिलेगा।
- सिंचाई योजना के तहत खेती में उर्वरक का इस्तेमाल भी कम होगा। जिससे बेहतर फसल पैदा होगी।
- इसमें कोशिश होगी कि सिंचाई में नई तकनीक के इस्तेमाल से पानी की भी बचत होगी और ज्यादा से ज्यादा खेतों को इस योजना (PMKSY) का लाभ मिल सकेगा।
PM Krishi Sinchai Yojana का उद्देश्य
जैसा कि हम जानते हैं कि सरकार देश में किसानों के लिए कई योजनाएं लाती रहती है। जिसमें से सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए यह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना भी शुरू की गई है। इस योजना की टैग लाइन के अनुसार ‘हर खेत को पानी’ इसका लक्ष्य है।
आपको बता दें कि योजना (Pradhanmantri Krishi Sinchayee Yojana) में मिलने वाली सब्सिडी के जरिए सभी किसान कम पैसे में अच्छे उपकरण खरीद पाएंगे और साथ ही बिना किसी परेशानी के अपने खेतों में पर्याप्त सिंचाई कर पाएंगे. आपको बता दें कि इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह था कि सभी किसान अपनी बेहतर खेती और उत्पादन के लिए उचित सिंचाई कर सकें. उन्हें मानसून पर निर्भर न रहना पड़े।
पीएम कृषि सिंचाई योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है। बता दें की इस योजना के अंतरगत सिचाई हेतु उपकरणों की खरीद पर किसानों को सब्सिडी देगी।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब शुरू की गयी थी ?
इस योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में केंद्र सरकार द्वारा की गयी थी।
PM Krishi Sinchai Yojana में किसे लाभ मिलेगा ?
इस योजना के माध्यम से देश के सभी वर्ग के किसानों को लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से क्या लाभ है ?
इस योजना से सभी खेतों तक सिंचाई हेतु पानी जाएगा। साथ ही कृषि योग्य भूमि का भी विस्तार किया जाएगा। सिंचाई की प्रक्रिया को बेहतर और लाभदायक बनाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे लेख को पढ़ सकते हैं।
यह भी जाने :- Ladli Laxmi Yojana Certificate: लाड़ली लक्ष्मी योजना का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना हुआ आसान, यह है प्रोसेस
Bima Surksha Yojana: मात्र 20 रूपए में 2 लाख का इंश्योरेंस, ऐसे करे इस योजना में आवेदन
Jan Dhan Yojana: पीएम जनधन योजना का किन लोगों को मिलता है फायदा, जानें इसकी पात्रता