PM Kisan Rejected List: ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना की रिजेक्ट लिस्ट, यहाँ जाने प्रोसेस

PM Kisan Rejected List: पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश में रहने वाले किसानों के लाभ के लिए शुरू की गई है। योजना के माध्यम से पात्र किसानों का नाम किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में शामिल किया जाएगा। कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने आवेदन तो किया था, लेकिन उनके आवेदन पत्र रिजेक्ट लिस्ट में डाल दिए गए। उनके द्वारा भरे गए फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए। उन किसानों को इस योजना में अस्वीकृत कर दिया गया क्योंकि कई किसान ऐसे थे जो इस योजना के लिए पात्र नहीं थे। जिसके चलते उनका फॉर्म सरकार ने रिजेक्ट (PM Kisan Rejected List) कर दिया था।

PM Kisan Rejected List

देश के कई राज्यों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Farmer Scheme) रिजेक्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे।अगर आपका नाम पीएम किसान रिजेक्टेड लिस्ट में नहीं है और फिर भी आपको अपने भरे हुए आवेदन पत्र में कोई त्रुटि नजर आती है तो आप दोबारा आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको इस योजना (PM Kisan Rejected List) के लिए मंजूरी मिल जाएगी।

पीएम किसान योजना ऑनलाइन अस्वीकृत सूची राज्यवार कैसे देखें

जिन किसानों का आवेदन पत्र गलती के कारण निरस्त कर दिया गया है। अब वे इसकी सूची ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। अस्वीकृत सूची की जाँच करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको ‘डैशबोर्ड’ पर जाना होगा, इसके बाद डैशबोर्ड पर क्लिक करें।
  • डैशबोर्ड पर आपको विलेज डैशबोर्ड दिखाई देगा, जिसमें आपको 4 विकल्प दिखाई देंगे: डेटा प्राप्त, सुधार के लिए लंबित डेटा, अवधि के अनुसार डैशबोर्ड, इंस्टॉलेशन के अनुसार डैशबोर्ड। इनके जरिए भी आप अपना डेटा चेक कर सकते हैं।
  • आपको अपना राज्य, जिला, उप-जिला, गांव आदि जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद SHOW बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप ग्राम स्थिति, भुगतान स्थिति, आधार स्थिति, ऑनलाइन पंजीकरण स्थिति की जानकारी देख पाएंगे।
  • इसके बाद आपको आधार स्टेटस में ‘रिजेक्टेड’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसमें आपकी पूरी लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहां से आप स्वीकृत और अस्वीकृत नाम की सूची (PM Kisan Rejected List) देख सकते हैं।
  • इससे आपकी अस्वीकृत सूची देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
  • आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर रिजेक्ट लिस्ट देख सकते हैं।

15वी क़िस्त पाने के लिए इन शर्तों को करना होगा पूरा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yoajana) का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई भूलेख अंकन, बैंक खातों की आधार सीडिंग व पीएम किसान पोर्टल पर ईकेवाईसी का काम जरूर करा लें। किसान पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक साइट pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं। आवेदन पत्र भरते समय किसान अपना नाम सही दर्ज करें। डाक्यूमेंट्स में मौजूद नाम ही लिखें। किसान भाई बैंक पासबुक से स्पेलिंग जरूर चेक कर लें। आधार कार्ड नंबर भी चेक कर लें।

इस वजह से अटक सकती है अगली किस्त

ई-केवाईसी के अलावा आपकी आगामी किस्ते अन्य वजहों से भी अटक सकती है। आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो। जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है। तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं। इसके अलावा खाता नंबर गलत होने पर भी आगामी किस्तों से आप वंचित रह सकते हैं। ऐसे में पीएम किसान योजना (PM Farmer Scheme) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्टेटस पर गलत दी गई जानकारियों को सही कर लें।

इन किसानों का नाम PM Kisan Rejected List में शामिल है

  • सूची में केवल उन्हीं किसानों का नाम शामिल किया जाएगा जिन्हें सरकार इस योजना के लिए पात्र मानेगी।
  • गरीब एवं लघु सीमांत किसान।
  • इसके लाभार्थी वो लोग होंगे जिनकी कोई आय नहीं है।
  • जिन किसानों (Farmer) का नाम सूची में शामिल नहीं होगा।
  • जिन किसानों को 10 हजार रुपये तक पेंशन मिलेगी।
  • उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जाएगा। यदि आवेदक 1 फरवरी 2019 के बाद कोई जमीन खरीदता है तो उसे पात्र नहीं माना जाएगा।
  • अगर किसी किसान के पास 5 एकड़ जमीन है तो वह इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता।

किसानों को सालाना भेजे जाते हैं 6 हजार रुपये

पीएम किसान योजना (PM Farmer Scheme) संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

यह भी जाने :- UP Ration Card List: सितम्बर महीने इन नागरिको को मिलेगा फ्री राशन, ऐसे देखे सूची में अपना नाम

PMJDY Yojana: जन धन योजना के अंतर्गत मिलेंगे 10 हजार रुपए, जाने क्या है प्रोसेस

Leave a Comment