PM Daksh Yojana: देश की सरकार नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहती है। इसके लिए वह तरह-तरह की योजनाएं चलाती हैं। पीएम दक्ष योजना (PM Daksh Yojana) 2022 केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता (सशक्तिकरण) मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार द्वारा शुरू की गई है। इसकी शुरुआत 7 अगस्त 2022 को हुई थी। इस योजना को प्रधानमंत्री दक्षता एवं कुशल लाभार्थी योजना के नाम से भी जाना जाता है।
PM Daksh Yojana
पीएम दक्ष योजना को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (एनईजीडी) के सहयोग से लागू किया गया है। योजना के तहत देश में रहने वाले एससी/एसटी/ओबीसी और लक्षित कर्मचारियों के समूह को मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmdaksh.dosje.gov पर जा सकते हैं। पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पीएम दक्ष योजना अवलोकन
योजना | पीएम दक्ष योजना |
शुरुवात | 7 अगस्त 2021 |
साल | वर्तमान वर्ष |
के द्वारा | वीरेंद्र कुमार जी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
लाभ लेने वाले | देश के कमजोर वर्ग के नागरिक |
उद्देश्य | लोगों को ट्रेनिंग प्रदान करना और रोजगार उपलब्ध करवाना |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | pmdaksh.dosje.gov.in |
PM Daksh Yojana का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य देश के सभी लक्षित समूहों के सभी लाभार्थियों को अल्पकालिक और दीर्घकालिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। जिससे उनका कौशल स्तर और बढ़ेगा और इसके माध्यम से नागरिकों को अपना खुद का रोजगार खोलने और शुरू करने में भी मदद मिलेगी। उन्हें अप-स्किलिंग और री-स्किलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे SC/ST/OBC नागरिकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और वे अपनी आवश्यकता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
पीएम दक्ष योजना के लाभ एवं विशेषताएं
योजना के लाभ और विशेषताएं जानने के लिए दिए गए बिंदु पढ़ें।
- आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार मिल सकेगा जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण आसानी से कर सकेंगे।
- देश के लक्षित समूह को आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकारी प्रशिक्षण कार्यालय, विश्वसनीय संस्थानों और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा नागरिकों को अल्पकालिक प्रशिक्षण, दीर्घकालिक प्रशिक्षण और अन्य प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
- ऑनलाइन आवेदन करने से आवेदक को समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
- आवेदक अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
- यदि आवेदक 80% उपस्थिति पूरी कर लेता है तो उसे 1000 या 1500 रुपये प्रति माह वजीफा के रूप में दिया जाएगा ताकि वह प्रशिक्षण में अधिक रुचि दिखा सके।
- अप-स्किलिंग और री-स्किलिंग में 80% से अधिक उपस्थिति होने पर नागरिकों को 3000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा।
- योजना के माध्यम से आने वाले 5 वर्षों में 2.7 लाख नागरिकों को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा।
- सरकार ने देश के लोगों के लिए पोर्टल के साथ-साथ मोबाइल ऐप भी जारी किया है।
- आवेदक लाभार्थी का प्रशिक्षण 5 माह अथवा 1 वर्ष का होगा।
- नागरिकों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट और प्लेसमेंट भी दिया जाएगा।
- वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री दक्ष योजना (PM Daksh Yojana) के तहत 50 हजार नये लक्षित समूहों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
PM Daksh Yojana के लिए पात्रता
PM Daksh Yojana का लाभ देश के एससी/एसटी/ओबीसी, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू नागरिक उठा सकते हैं। इस योजना के लिए वे नागरिक पात्र माने जायेंगे जो भारत के मूल निवासी हैं। योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। देश के वे नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से कम है, वे इसके लिए पात्र होंगे। आवेदन करने के लिए आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होना बहुत जरूरी है। ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के नागरिकों की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्वघोषणा प्रपत्र
- बिजनेस सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
PM Daksh Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आवेदक को पीएम दक्ष योजना (PM Daksh Yojana) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के दिए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे: नाम, जीवनसाथी का नाम, जन्मतिथि, लिंग, राज्य, जिला, पता, शैक्षणिक योग्यता, श्रेणी, स्थान, मोबाइल नंबर आदि भरें।
अब फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें। सारी जानकारी भरने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप बॉक्स में भरें। अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको ट्रेनिंग डिटेल्स और बैंक डिटेल्स भरनी होंगी। फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
क्या इस योजना का आवेदन देश के सभी नागरिक कर सकते है?
जी नहीं, PM Daksh Yojana का आवेदन देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, सफाई कर्मचारी का लक्षित समहू, घुमंतू आदि कमजोर वर्ग के नागरिक ही कर सकते है।
PM दक्ष योजना को और किस नाम से जाना जाता है?
PM दक्ष योजना को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से भी जाना जाता है।
पीएम दक्ष योजना क्या है?
पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक, सफाई कर्मियों के टारगेट किये गए समहू को विभिन्न क्षेत्रों में फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद उन्हें उनकी योग्यता व प्रसिक्षण के अनुसार रोजगार भी उपलब्ध करवाए जायेंगे।
यह भी जाने :- Gramin Kamgar Setu Yojana: अपना छोटा-मोटा काम करने के लिए सरकार दे रही है फ्री लोन, ऐसे करें अप्लाई