Ladli Behna Yojana: क्या है लाडली बहना योजना, जानें योजना के लिए पात्रता एवं लाभ

Ladli Behna Yojana: अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और लाडली बहना योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। जी हां…मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना शुरू की है, जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। इस योजना के तहत बहनों को सरकार की ओर से हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, यह खबर उन बहनों के लिए खास है जिन्होंने अभी तक इस योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए आवेदन नहीं किया है। इस बार मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने नियमों में काफी ढील दी है। फिलहाल इस योजना का लाभ 1.25 करोड़ महिलाओं को मिल रहा है।

Ladli Behna Yojana

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार ने महिलाओं की उम्र सीमा में बदलाव करने का काम किया है। अब सरकार 21 साल की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दे रही है। सरकार सितंबर महीने से उन सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत 1000 रुपये देगी 21 साल की हो गई हैं। आपको बता दें कि पहले यह उम्र 23 साल थी। लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं को मिल रहा है। जिन परिवारों के सदस्यों के नाम पर ट्रैक्टर हैं। अब वे महिलाएं भी योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची में आ गई हैं। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें

लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाओं या बेटियों को पंचायत केंद्रों, अकाउंटेंट, सचिव या प्रधान से फॉर्म इकट्ठा करना होगा और उसे भरकर वहां जमा करना होगा। इसके अलावा Madhya Pradesh राज्य सरकार राज्य भर में विशेष कैंप लगाकर छूटी हुई पात्र महिलाओं को फॉर्म की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी।

जानिए किसे और कैसे मिलेगा Ladli Behna Yojana का लाभ

अगर आपको याद हो तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत 15 मार्च 2023 से की थी. इस योजना के तहत पहले चरण के आवेदन 25 मार्च तक लिए गए थे। अब दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसके लिए फॉर्म आज से भरना शुरू हो जाएगा। ऐसे में जो महिलाएं अभी तक इस योजना में अपना नाम नहीं जुड़वा पाई हैं, वे अब आवेदन कर सकती हैं।

Madhya Pradesh योजना के तहत कितना लाभ मिलता है

पहले इस लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ 23 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मिलता था, जिसकी उम्र हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कम कर दी है। राज्य सरकार अब 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये दे रही है, जिन्हें पहले 600 रुपये पेंशन मिलती थी। महिलाएं योजना का फॉर्म आसानी से भर पा रही हैं और योजना का लाभ उठा रही हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्रता की न्यूनतम आयु बढ़ाकर 21 वर्ष करने से 18 लाख बहनों को लाभ होगा। इससे वित्तीय वर्ष में सरकारी खजाने पर 1,260 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का फोटो
  • बैंक के खाते का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र

इस बार इन महिलाओं को भी मिलेगा लाभ

इस बार 21 से 22 साल की 4 लाख 77 हजार और ट्रेक्टर स्वामी परिवार की एक लाख 26 हजार पात्र महिलाओं के खाते में भी एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। योजना के लिए तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन सितंबर के महीने में शुरू होगा।

कैसे करें अप्लाई

लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं-

  1. सबसे पहले लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें।
  2. यहां ‘कैंप की जानकारी’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब मांगी गई डिटेल जैसे- तहसील, जिला, पंचायत आदि की जानकारी भरें।
  4. अब बताए गए नजदीकी कैंप में फॉर्म भरकर जमा कर दें।
  5. आप अपने ग्राम पंचायत या फिर वार्ड ऑफिस से भी फॉर्म ले सकती हैं. इसके बाद फॉर्म भर कर लाडली बहना पोर्टल पर अपलोड कर दें।
  6. इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन संख्या रसीद दी जाएगी, जिसे लेना न भूलें।

Ladli Behna Yojana का उद्देश्य

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के तहत से शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को लाभ पहुचना एवं उनको आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने ₹1000 की सहायता राशि भेजेगी। हर वर्ष लाभार्थियों को ₹12000 की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

अगर कोई महिला पहले से ही किसी अन्य योजना का लाभ प्राप्त कर रही है तो वह भी एमपी लाडली बहन योजना के लिए आवेदन कर उसका लाभ प्राप्त कर सकती है इस योजना (Ladli Behna Yojana) के अंतर्गत हर पंथ,जाति एवं संप्रदाय की महिलाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।

यह भी जाने :- PM Jan Dhan Yojana: 50 करोड़ के पार हुए जनधन खाते, सरकार दे रही खाताधारकों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए इस योजना में करे निवेश, ₹250 से खुलवाए खाता

Leave a Comment