KCC Scheme: अब किसान आसानी से बनवा सकते है अपना किसान क्रेडिट कार्ड, ऐसे करे अपना रजिस्ट्रेशन

KCC Scheme: सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से आप कभी भी अपनी जमीन गिरवी रखकर कम ब्याज पर खेती के लिए लोन ले सकते हैं, इस लोन को आम तौर पर किसान क्रेडिट कार्ड या ग्रीन कार्ड भी कहा जाता है, किसान क्रेडिट कार्ड योजना केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए ही बनाई गई है, आज के इस लेख में हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इस योजना के तहत लोन ले सकते हैं, जिसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

KCC Scheme

किसान क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का लोन है, जो बैंकों द्वारा किसानों को सस्ते ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है, इस योजना की शुरुआत 1998 में भारत सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नाबार्ड द्वारा की गई थी, जिसे किसान क्रेडिट कार्ड नाम दिया गया। अगर आपने पहले कभी किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Scheme) से लोन नहीं लिया है, तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर अपनी जमीन के कागज़ात जमा करके और कुछ अन्य औपचारिकताएँ पूरी करके खेती के लिए लोन ले सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन

किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Scheme) के तहत किसानों को मात्र 4% की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जाता है। इस योजना से 4% ब्याज पर लोन लेने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिसका जिक्र हमने नीचे लेख में किया है, इसलिए KCC योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Scheme) लोन योजना के बारे मे विवरण 

योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड योजना 
किसने शुरू की केंद्र सरकार ने 
कब शुरू हुई सन्न 1998 
लाभार्थी भारत के किसान 
उद्देश्य कम ब्याज दर मे किसानों को लोन उपलब्ध करवाना 
ऋण राशि 3 लाख रुपए तक (नोट – 3 लाख से अधिक राशि पर ब्याज दर बढ़ जाएगी)
ब्याज दर 7% (3 लाख रुपए तक)

किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लाभ

  1. किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना की शर्तें बैंकों में मिलने वाले सरकारी लोन से कहीं ज़्यादा आसान हैं।
  2. किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज दूसरे लोन से कहीं कम है।
  3. किसान क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि किसानों को साहूकारों से मुक्ति मिल गई, क्योंकि साहूकार लंबे समय से किसानों का शोषण करते आ रहे हैं।
  4. KCC Scheme के तहत किसानों को बहुत कम ब्याज पर लोन मिलता है, इसलिए उन्हें साहूकारों से लोन लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
  5. किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से किसान अपने खेतों की जुताई कर पाते हैं, फसलों की सिंचाई समय पर कर पाते हैं, जिससे उनकी पैदावार में काफ़ी इज़ाफा हुआ है।

केसीसी लोन योजना में कितना ब्याज लगता है?

किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दर: अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लोन लेते हैं, तो आपको इसकी ब्याज दरों के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए और आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आपने लोन किस तारीख को लिया है। आपको लोन लेने की तिथि से एक वर्ष पूरा होने से पहले ब्याज सहित लोन चुकाना होता है। ऐसा करने पर आप अगले ही दिन से दोबारा लोन लेने के पात्र हो जाते हैं।

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सरकार की ओर से 3 लाख रुपए तक के लोन पर ब्याज में 3% की छूट मिलती है, जिसके कारण इसे देश का सबसे अच्छा लोन कहा जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Scheme) पर कुल ब्याज दर 9% है, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 2% की सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा अगर आप साल पूरा होने से पहले लोन चुका देते हैं तो आपको 3% की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।

KCC Scheme की अवधि

किसान क्रेडिट कार्ड एक ओवरड्राफ्ट की तरह काम करता है, जिसमें आप जब चाहें पैसा जमा कर सकते हैं और जब चाहें निकाल सकते हैं। जब आपका पैसा निकलेगा तो आपको ब्याज देना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड 5 साल के लिए दिया जाता है। 5 साल के बाद आप ब्याज जमा करके इसे रिन्यू करवा सकते हैं।

ओवरड्राफ्ट क्या है?

ओवरड्राफ्ट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाने वाला लोन है, जिसमें ग्राहक के खाते में पैसे न होने पर भी पैसे निकाले जाते हैं. इसमें एक निश्चित ओवरड्राफ्ट सीमा तय की जाती है और इस लोन की सीमा बैंकों पर निर्भर करती है. जब आप पैसे निकालेंगे तो आपको उसे ब्याज (KCC Scheme) सहित चुकाना होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Scheme) लोन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

KCC लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा। वहां जाकर आपको इस योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा। इसके बाद आपको आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा। अब आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे। अंत में, आपको अपना आवेदन पत्र अपने बैंक में जमा करना होगा। इन सभी चरणों का पालन करके, आप किसान क्रेडिट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या किसान क्रेडिट कार्ड भी क्रेडिट कार्ड (KCC) की तरह होता है ?

किसान क्रेडिट कार्ड भारतीय किसानों को सस्ते व्याज दर पर दिया जाने वाला एक कृषि ऋण है। यह सामान्य क्रेडिट कार्ड से अलग है। इसे सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से आसान शर्तो में दिया जाता है।

Kisan Credit Card Yojana कब शुरू हुई थी ?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 1998 ईस्वी में शुरू की गयी थी।

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर 4 % ब्याज का लाभ कैसे लें ?

KCC में 7 % ब्याज लगताहै। लेकिन यदि आप 12 माह पुरे होने से पूर्व अपना ऋण एक बार व्याज सहित जमा कर देते है, तो आपको 3 % की ब्याज में सब्सिडी मिल जाती है। इस प्रकार आप 4 % ब्याज दर का लाभ ले सकते है।

KCC कार्ड कैसे बनवाएं ?

किसान भाइयों किसान क्रेडिट कार्ड यानि जिसे ग्रामीण क्षेत्र में ग्रीन कार्ड भी कहा जाता है। उसे आप बड़े ही आसानी से बनवा सकते है। इसके लिए आपको अपने सबसे नजदीकी बैंक जाना होगा। बैंक में अपने जमीन की खतौनी खसरा आदि दस्तावेज जमा करके किसान क्रेडिट कार्ड लोन ले सकते है। आप हमारे यहां हमारे आर्टिकल की लिंक पर क्लिक करके kcc ऋण बनवाने की पूरी प्रक्रिया जान सकते है।

यह भी पढ़े :- Check Ration Card List: राशन कार्ड की नई लिस्ट हुई जारी, लाभार्थी यहाँ से जल्दी चेक करें नाम

PM Awas Yojana New List: ग्रामीण आवास योजना की नई लिस्ट जारी, लाभार्थी ऐसे देखे अपना नाम

PM Kaushal Vikas Yojana Registration: इन युवाओं को सरकार देगी हर महीने ₹8000 रूपए, ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment