Ayushman Bharat Arogya Golden Card: क्या आप भी करवा सकते हैं मुफ्त इलाज, जाने क्या है आयुष्मान भारत योजना

Ayushman Bharat Arogya Golden Card: इस समय भारत सरकार देश के सभी परिवार धारकों के लिए आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की सुविधा चला रही है। अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है तो आपको स्वास्थ्य से जुड़ी सभी तरह की सुविधाओं का लाभ जरूर मिलेगा। आज हम आपको बताएंगे कि आयुष्मान कार्ड वाले नागरिकों को किस तरह सुविधाओं का लाभ मिलता है। इसके अलावा अगर आप आयुष्मान कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं और इसे बनवाना चाहते हैं तो हम इस बारे में भी बात करेंगे कि आप किस तरह आवेदन कर सकते हैं।

Ayushman Bharat Arogya Golden Card

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में जितने भी नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र भरते हैं, उन सभी के लिए आयुष्मान कार्ड द्वारा लाभार्थी सूची जारी की जाती है, जिसमें अगर उनका नाम शामिल है, तभी उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड लाभार्थी सूची आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Arogya Golden Card) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है, जिसकी जानकारी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, इस लेख में हम आपको पूरी प्रक्रिया बताएंगे।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

  • अगर आपने कार्ड बनवाया है तो आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • इस कार्ड (Ayushman Bharat Arogya Golden Card) को बनवाने के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • जो लोग अभी भी आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए।
  • गरीबी रेखा श्रेणी के नागरिक भी पात्र माने जाएंगे।

Ayushman Bharat Arogya Golden Card क्या है?

आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार ने साल 2018 में गरीब लोगों के लिए शुरू किया था। जिसके तहत नागरिकों को ₹5,00,000 तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। योजना के तहत लाभ पाने वाले नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। यह कार्ड हर साल अपडेट होता रहता है, यानी हर साल लाभार्थियों को 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सकता है।

इस आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Arogya Golden Card) के जरिए योजना के तहत शामिल विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकता है। योजना शुरू करने का उद्देश्य गरीब लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो घर बैठे आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बीपीएल कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. पहचान पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र

कार्ड की लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करें

अगर आप भी लाभार्थी सूची (Ayushman Bharat Arogya Golden Card) में नाम चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी। इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर लाभार्थी स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

जिसे आपको वेरीफाई करना है, ये सब करने के बाद आपको आयुष्मान कार्ड की लिस्ट सेलेक्ट करनी है। इसके बाद आपको Search by Name का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करके लिस्ट में अपना नाम चेक करना है। अगर आपका नाम लिस्ट में शामिल है तो आपको कार्ड का लाभ मिलेगा, अगर लिस्ट में नाम शामिल नहीं है तो आपको कार्ड का लाभ नहीं मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है

  • आपको जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://beneficiary.nha.gov.in/) पर जाकर लॉग इन करना होगा।
  • अब आपको कुछ व्यक्तिगत विवरण देने होंगे और सबमिट विकल्प चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी और अपने पूरे परिवार की जानकारी दिखाई देगी।
  • अब अप्लाई विकल्प चुनें, जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आवेदन फॉर्म होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको ओटीपी वैलिडेशन करना होगा।
  • ओटीपी वैलिडेशन के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा और फिर आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (Ayushman Bharat Arogya Golden Card) कर सकते हैं।

मोबाइल पर ऐसे कर सकते हैं सेल्फ रजिस्ट्रेशन

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार कल से मोबाइल फोन पर आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए आवेदन करने की सुविधा देने जा रही है। ऐप डाउनलोड करने के बाद लाभार्थी को मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से भरना होगा। मोबाइल ऐप (Ayushman Bharat Arogya Golden Card) के जरिए ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपने फोन में सभी जरूरी दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी यानी सॉफ्ट कॉपी रखें।

क्या सभी परिवार के सदस्यों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाना अनिवार्य है?

जी हाँ, यदि आपके परिवार में 5 सदस्य होंगे तो आपको पांचो का कार्ड बनाना होगा जिससे आपको 25 लाख तक का बीमा कवरेज उपलब्ध किया जायेगा और आप इसके माध्यम से फ्री में इलाज करवा सकते है और आप इस योजना का लाभ ले सकते है।

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कहाँ जाकर बनवा सकते है?

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आप CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) या नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर बनवा सकते है। जो मुफ्त में बनाया जायेगा।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन किन बीमारियों का इलाज किया जायेगा?

योजना में लगभग 1300 बीमारियों का इलाज करना शामिल किया है जिसमें किडनी, लिवर, कैंसर, दिल की बीमारी, डायबिटीज जैसे आदि बीमारी का इलाज चयनित हॉस्पिटल में किया जायेगा।

कार्ड बनाने के पश्चात नागरिक कितने रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है?

कार्ड बनाने के पश्चात नागरिक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है। वह सरकार द्वारा चयनित अपने आस पास के गवर्नमेंट हॉस्पिटल या प्राइवेट हॉस्पिटल में जा सकते है।

यह भी जाने :- MP Ladli Laxmi Yojana: बेटी के 21 साल के होने पर देगी एक लाख रुपये, ऐसे करना होगा अप्लाई

Ration Card Village List: ग्रामीण लोगो की राशन कार्ड सूची हुई जारी, लाभार्थी ऐसे चेक करे नाम

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का इन लोगो को मिलेगा फायदा, देखें नया अपडेट

Leave a Comment