Apply For PM Ujjwala Yojana: केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के लिए नई-नई योजनाएं लॉन्च करती रहती है। इनमें से एक योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवारों और बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करती है। हाल ही में सरकार ने देश में घरेलू एलपीजी गैस (Apply For PM Ujjwala Yojana) की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी।इस घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी घोषणा की थी कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री के तहत महिलाओं को 75 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देगी।
Apply For PM Ujjwala Yojana
उज्ज्वला योजना 2.0. ये कनेक्शन 3 साल यानी 2026 तक दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने सरकारी तेल कंपनियों को 1650 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप उज्ज्वला योजना के तहत कैसे आवेदन (Apply For PM Ujjwala Yojana) कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। और इस योजना के लिए पात्रता क्या है?
जाने क्या है उज्ज्वला योजना
केंद्र सरकार ने देश के 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने वाली पीएम उज्ज्वला योजना की अवधि एक साल बढ़ा दी है। पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। पीएम उज्ज्वला योजना अब 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी। इस योजना के तहत आने वाले परिवारों को अगले 1 साल तक 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के साथ 12 एलपीजी सिलेंडर मिलेंगे। सब्सिडी देने से सरकार पर 12,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | PM Ujjwala Yojana |
शुरू की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
योजना का शुभारंभ | 1 मई 2016 |
संबंधित मंत्रालय | पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय |
लाभार्थी | देश की महिलाएं |
उद्देश्य | फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmuy.gov.in/ |
पीएम उज्ज्वला योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य रसोई को धुआं मुक्त बनाना है। इसका उद्देश्य खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन प्रदान करके महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है। ताकि गरीब और निम्न आय वर्ग से आने वाली महिलाओं को भी एलपीजी सिलेंडर का लाभ मिल सके. यह योजना केंद्र सरकार की सबसे सफल योजना है।
Apply For PM Ujjwala Yojana
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए देश की केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं ही आवेदन (Apply For PM Ujjwala Yojana) करने की पात्र होंगी। आवेदक महिला बीपीएल परिवार से होनी चाहिए। आवेदक महिला के घर में पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
पीएम उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Apply For PM Ujjwala Yojana
अगर आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया है, लेकिन आप ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे (Apply For PM Ujjwala Yojana) दी गई है, जो इस प्रकार है। आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आवेदन पत्र अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाकर या उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
होम पेज पर आपको डाउनलोड फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा। अब आपको डाउनलोड विकल्प पर क्लिक करना होगा और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा। इसके बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी। अब आपको आवेदन पत्र के साथ अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न करनी होंगी। इसके बाद आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर सभी दस्तावेज जमा करने होंगे। एक बार आवेदन सत्यापित हो जाने पर आपको इस योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ कब हुआ ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2016 में किया गया।
PM Ujjwala Yojana का लाभ किसे मिलेगा ?
PM Ujjwala Yojana का लाभ देश की गरीब एवं निम्न आय वर्ग की महिलाओं को मिलेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जिसकी जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गई है।
यह भी जाने :- Sukh Samman Nidhi Yojana: सभी महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, यहां से भरें आवेदन फॉर्म
e Shram Card Benefits: ई-श्रम कार्ड बनवाने पर मिलेंगे कई लाभ, जाने कैसे बनवाये श्रम कार्ड